logo

भदोही:- निर्वाचन के दृष्टिगत बैरियर चेकिंग के दौरान थाना गोपीगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

AIMAMEDIA-जन-जन की आवाज़
Report-By-शारदा प्रसाद पांडेय

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के दृष्टिगत डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक-23.04.2024 को थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा रामपुर गंगा घाट बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले *गिरोह के सरगना सहित 03 शातिर वाहन चोरों को, चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल (पल्सर व पैशन प्रो), एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद देशी रिवाल्वर मय 03 अदद जिंदा कारतूस, एक अदद चाकू व मोबाइल फोन* के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिलों को उनके द्वारा जनपद प्रयागराज के माघ मेला परेड क्षेत्र व हण्डिया जी.टी. रोड से चोरी किया गया है। मोटरसाइकिलों को बेचने के फिराक में थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। बरामदशुदा एक मोटरसाइकिल के संबंध में थाना दारागंज, जनपद प्रयागराज पर मु0अ0सं0-40/2024 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है, शेष के संबंध में जानकारी की जा रही है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0-102/2024 धारा-411,413,414 भा0द0वि0 व 3/4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा वाहन चोरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी शिव सहाय उपाध्याय व आरक्षी योगेश कुमार थाना गोपीगंज जनपद भदोही

19
324 views